मध्यप्रदेश

*घोषणा के डेढ़ माह बीते, अब तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ*

शासन ने 7500 पदों पर भर्ती करने के लिए आदेश जारी किए गए थे

प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपाल
। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस सत्र में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी थी।शासन की ओर से जनवरी में घोषणा की गई थी कि 28 फरवरी से प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा, लेकिन डेढ़ माह बीत गए। अब तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इसके तहत शासन ने 7500 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी। इससे अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक के साढ़े सात हजार नए पदों के लिए पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 नवंबर को आदेश जारी किया गया था, लेकिन 18,527 पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां प्रक्रिया चलने के कारण दूसरी नई भर्ती शुरू नहीं की जा सकी,जबकि यह भर्ती 28 फरवरी 2023 से शुरू हो जानी थी।आदेश में लिखा था कि अकादमिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम,निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण,अर्हता आदि की जानकारी एमपी आनलाइन पोर्टल पर 28 फरवरी से उपलब्ध होनी थी, लेकिन नहीं हुई ।बता दें, कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के एक लाख से भी अधिक पद खाली है।इसके बावजूद भी सिर्फ 7500 पदों पर भर्ती करने के आदेश जारी किए गए। अभ्यर्थी 51 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं।
नई भर्ती का कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ
अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्तमान में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के तहत 18,527 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।इसके बाद होने वाली आगामी भर्तियों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को एक और परीक्षा यानि चयन परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बावजूद भी करीब 82 हजार प्राथमिक शिक्षक के पद खाली रह जाएंगे।अभ्यर्थी अधिक पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। वहीं साढ़े सात हजार पदों पर नई भर्ती के लिए अब तक कोई शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया। भीनित प्राथमिक शिक्षकों के यह है कि अब तक नई भर्ती का होनी है, लेकिन अब तक इसका नियुक्ति आदेश भी जारी किए गए शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!