
*घर में लगी आग जिंदा जले मवेशी मुर्गियां, घर का सामान जलकर हुआ राख*
घटनास्थल पर पहुंचे SDM तरुण जैन और भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। थांदला की ग्राम पंचायत धामंजर विकासखंड में बुधवार रात मैं भीषण आग लगने से पांच बकरे 15 मुर्गे मुर्गियां की मौत हो गई साथ ही का 50 क्विंटल से ज्यादा अनाज और घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया.
बुधवार रात्रि लगभग 10:00 बजे ग्राम पंचायत का धामंजर विकासखंड में रामचंद्र और तीन भाइयों के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, रामचंद्र ने जनकारी देते हुए बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि पशुओं को बचाने का अवसर ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई साथ ही घर में रखे जरूरी कागजात कीमती समान सहित 50 क्विंटल से ज्यादा अनाज 15 हजार रू नगत और रकम जल कर राख हो गई। गौरतलब हैं की जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय परिवार के सभी लोग घर के बाहर सोए थे । जिससे कोई जन हानि नहीं हुईं।
आग लगने की जानकारी जैसे ही भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय को फोन के माध्यम से मिली वे तुरंत फायर ब्रिगेट को सुचना कर मौके पर पहुंचे. आग बुझाने में ग्रामीणों की हर संभव मदद की परंतु आग इतनी तेजी से फैली कि फायर ब्रिगेट से पहुंचने के पहले ही सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
जैसे ही यह सुचना SDM तरुण जैन को मिली वे स्वयं वाहन चला कर मोके पर पहुंचे और परिवार को हर संभवत मदत देने का आश्वासन दिया इतना ही नहीं, अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित भी किया. ग्रामीणों और भाजपा कार्यकताओं की तत्परता से आग पर काबू पाया गया और किसी प्रकार के जन हानि नहीं हुई. आग लगने से परिवार का 7 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ हैं प्रशासन और ग्रामीणों के साथ साथ मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्त्ता पीड़ित परिवार की मदत के लिए आगे आएं हैं और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता कर रहे हैं।
वही अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने घटना स्थल का निरक्षण कर 5000/- रूपये सहायता राशि, 01क्विंटल चावल एवं 2 क्विंटल गेहूं ऐसे कुल 11500/- की सहायता की एवं अनुविभागीय अधिकारी से बात कर अधिक से अधिक प्रशासनिक मुआवजा एवं सहयोग करने के निर्देश दिए।