
*गांव गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान*
गांव गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
आबकारी विभाग नही दे रहा कोई ध्यान
थांदला – आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम एजेंटो के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही हैं। थांदला में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के संरक्षण में लंबे समय से गांवों में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा खुद के दुपहिया और चौपहिया वाहनोंं(सफेद बुलैरो) से खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है।जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है।वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही हैं।गृह कलह से जूझ रही है।वही अपनी जेबें गरम करने के लिए विभाग को यह सब भली-भांति ज्ञात रहता है कि इलाके में कौन सा अवैध काम किया जा रहा है।लेकिन वह उन बदमाशों पर कार्रवाही करने की बजाय आबकारी विभाग को उनसे अपना हिस्सा मांगती है और बदले में उनसे अपनी दोस्ती-यारी निभाती है।जिससे इन आपराधियों को शह मिल रही है और इनका कारोबार फल-फूल रहा है।आबकारी विभाग की टीम शराब दुकान एवं एजेंटो के यहां छापा मारने से पहले ही उन लोगों कों जानकारी दे देते जिससे एजेंट रखे हुए अवैध शराब के स्टॉक कों मौके से हटा देते हैं।इन सब बातो से लगता आबकारी विभाग को ठेकेदार द्वारा हर महा मोटी रकम से नवाजा जाता है।तभी तो अधिकारी द्वारा इन पर आज तक कार्रवाई नहीं की जाती है।
शासन -प्रशासन से जानापेक्षा है कि ग्रामीण अंचलों में शराब माफियाओं द्वारा कराई जा रही शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाए और संबंधित माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे आये दिन क्षेत्र में होने वाले जघन्य अपराध व चोरी जैसी घटनाओं से ग्रामीणों को निजात मिल सके।