
*खवासा:- एबीवीपी की कार्यकारिणी घोषित देखे पूरी खबर*
खवासा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ जिले कि ईकाई खवासा नगर कार्यकारिणी की घोषणा जिला संयोजक प्रताप कटारा ने की जिसमें नगर अध्यक्ष बलवीर सिंह डामोर, मनिष सेन नगर मंत्री मनोनीत किए गए जिसके बाद नव-निर्वाचित अध्यक्ष बलवीर सिंह जी डामोर ने नगर कार्यकारिणी के कार्य विस्तार के लिए नगर के दायित्व की घोषणा की उपाध्यक्ष शाहिल मालवीय, नगर सह मंत्री पवन पाटीदार, पंकज मालवीय आदित्य सेन, कला मंच प्रमुख वैभव राठोर,गोरव मालवीय, अंकित पाटिदार कार्यालय मंत्री , प्रांशु सेन कोषाध्यक्ष,आयुष परिहार सोशल मीडिया प्रमुख,उदय परमार क्रिडा प्रमुख, अंकित परिहार SFD प्रमुख,सह प्रमुख कुबेर सिंधे, SFS प्रमुख कुनाल मालवीय, सह प्रमुख मनोज प्रजापत कार्यकारिणी सदस्य विवेक सोलंकी, रूपेश लोहार, विशाल मालवीय, शुभम परमार रवी सेन इत्यादि नवीन कार्यकारिणी दायित्व कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।