
खंडवा। विगत दिनों अमेरिका के सिऐटल में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें खंडवा की बेटी अनुभूति ने भाग लेकर मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को दिया गया।अनुभूति डोंगरे खंडवा जिले के पड़ावा निवासी अरुण कुमार सुचिता साध की पुत्री एवं डॉ प्रकाश डोंगरे की बहू है। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती है। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है।