मध्यप्रदेशराजनीति

*कार्यक्रम:भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि*


#थांदला-भारत रत्न , संविधान निर्माता श्रद्धेय बाबा साहेब अंबेडकर की 66 वी पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल थांदला द्वारा दुग्धाभिषेक पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया , इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय , महामंत्री सुनील पणदा और भाजपा युवा नेता संजय भाभर ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की लोकतंत्र की आत्मा संविधान के निर्माण में अंबेडकर जी महती भूमिका रही।सामाजिक अत्याचार , जातिगत छुआछूत को सहते हुए बाबा साहब को सतारा ग्राम के एक ब्राह्मण शिक्षक ने आगे बढ़ाया , विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 1913 में बड़ौदा के राजा संयाजीराव गायकवाड़ ने छात्रवत्ति प्रदान कर उनका सहयोग किया। संविधान निर्माण में बाबा साहेब के अलावा अन्य कोई विकल्प देश के पास नहीं था , इसलिए उन्हे सर्वानुमति से संविधान प्रारूपन समिति का अध्यक्ष चुना गया , जिसके तहत 26 नवंबर 1949 में संविधान का पारूप निर्धारित किया ।
1951 में जवाहरलाल नेहरू की धारा 370 जैसी नीतियों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
मधुमेह के बीमारी से पीड़ित रहते 6दिसंबर 1956 को बाबा साहेब का देहांत हो गया।1990 में मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता पवार , नगर परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुनील पणदा , वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल भंसाली , मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी , महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पिंकी पाठक , मंडल अध्यक्ष आरती सिसोदिया , लीला भाभर , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बंटी अमलियार , अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फतरोड़ ,
पार्षद धापू वसुनिया , कन्नू मोरिया, जगदीश प्रजापत , पार्षद पति सचिन सोलंकी , मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला , आनंद राठौर , धीरज वागेला , जानकीलाल राठौर , प्रवीण बहुगुणा , सूरज कोली , दीपक ब्रजवासी , महेश भाभर , मुकेश बामनिया , समरथ प्रजापत , गोलू वर्मा , रवि निनामा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आभार पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक राठौड़ ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!