
*काकनवानी जीनियस पब्लिक स्कूल के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा*
काकनवानी – देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । देश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त शनिवार को जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा जीनियस पब्लिक स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर काकनवानी के मुख्य मार्ग से होती हुई पुलिस थाना परिसर पहुंची जहां पर थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत द्वारा समस्त स्कूली बच्चे, व तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए नागरिकों को अल्पाहार कराया गया । तिरंगा यात्रा पुनः जीनियस पब्लिक स्कूल प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई । तिरंगा यात्रा में काकनवानी के समाजसेवी जगदीश पंचाल,भाजपा वरिष्ठ नेता बाबू निनामा, थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत, समाजसेविका धर्मिष्ठा पंचाल,अर्जुन नायक,नरेश पंचाल,मांगीलाल पंचाल,गोलू पंचाल,रादू बारिया,निलेश बारिया तथा समस्त जीनियस पब्लिक स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान ग्राम वासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से देशभक्ति का भाव उत्पन्न हो रहा था। समाजसेवी जगदीश पंचाल ने कहा कि देश में आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर भी जश्न मनाया था लेकिन देश के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जो आजादी अमृत महोत्सव के रूप में देश में जश्न मनाया जा रहा है वह शानदार व अद्भुत है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशवासियों के द्वारा देश प्रेम की एक अनूठी मिसाल है पेश की जा रही है।