मध्यप्रदेश

*कलेक्टर रजनी सिंह ने हर घर दिवाली अभियान का शुभारंभ कर बच्चों को मिठाई व पटाखे किए वितरण*

अयोध्या बस्ती में सफाई कर्मियों का कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मान किया गया

#झाबुआ-कलेक्टर रजनी सिंह ने राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश सरकार जिला झाबुआ के तत्वाधान में झाबुआ में अयोध्या बस्ती के साथ हर घर दिवाली अभियान का शुभारंभ किया तहत बच्चों को मिठाई वितरण की गई,पटाखे बांटे गए, अयोध्या बस्ती में सफाई कर्मियों का कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मान किया गया।

आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया ने बताया कि इसी तारतम्य में जिले में कई स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें विकासखंड पेटलावद के रतांबा में ग्रामीणों से मिलकर तनाव मुक्त रहने के तरीकों पर भी चर्चा की तथा अल्पविराम दिया वहां के शिक्षक श्री मुनिया संकुल प्रभारी वहां के सरपंच श्री वीर सिंह भाई इस अवसर पर उपस्थित थे सभी ने घर-घर दिवाली अभियान के तहत बच्चों को मिठाई वितरण एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई कि हमारे गांव रतांबा को हम नशा मुक्त करके रहेंगे। श्री सिसोदिया ने बताया कि घर-घर दिवाली अभियान राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार एवं जिले के ऊर्जावान कलेक्टर मैडम श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के साथ ही हर घर दिवाली अभियान भी चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!