
*कलेक्टर ने थांदला क्षैत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया,खिलोने डोनेशन कार्यक्रम में सम्म्लित हो कर बच्चों को खिलोने भी वितरित कियें*
खिलोना डोनेशन श्रीमती संगीता विश्वास सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा के सौजन्य से आयोजित हुआ
खिलोने डोनेशन कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों को खिलोने वितरित कियें
कलेक्टर ने बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाई
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ,थांदला । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मुख्य आतिथ्य में थांदला नगर के आगंनवाडी केन्द्र वार्ड क्रंमाक 15/12 परियोजना विकासखंड थांदला में खिलोना डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के द्वारा भी आगंनवाडी केन्द्रों को सुर्दढ करने के लिए एवं पोषण आहार की व्यवस्था से स्वैच्छिक रूप अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इसी क्रम में आज श्रीमती संगीता विश्वास सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा के सौजन्य से खिलौना डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बच्चों की खुशियां देखने लायक थी। सभी बच्चे खिलौने पाकर खुश नजर आये। यहं सभी खिलौने खेलने के लिए आगंनवाडी केन्द्रों में जायेंगे।
इस अवसर पर गरीमामय उपस्थिति प्रदेश अ.ज.जा. मोर्चाे के अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, श्री महेश नागर, पार्षद श्री राजु धानक, श्री अमित शाह जी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री सुधीर शर्मा, श्री सुरेन्द्र काकरिया, श्री हर्ष नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरूण जैन, तहसीलदार थांदला श्री अनिल बघेल आदि अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लाडली बहना योजना में ई-केवाहसी शत-प्रतिशत हो इसके लिए सभी गंभीर प्रयास सुनिश्चित करें – कलेक्टर
वहीं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज जनपद पंचायत थांदला क्षैत्र में आकस्मिक रूप भ्रमण कर लाडली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने ग्राम पंचायत जुलवानीया, परवलिया एवं थांदला नगर का निरीक्षण किया। यहां पर उपस्थित महिलाओं से रूबरू चर्चा की एवं व्यवस्था के बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।
श्रीमती सिंह ने ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए नेट कनेक्शन एवं अन्य लेपटाॅप, कम्प्यूटर की व्यवस्था का सुक्ष्म निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की लाडली बहना योजना में ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन का कार्य मिशन मोड में करें। क्षैत्र की पात्र बहनों को शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो ऐसे प्रयास हम सभी को करना है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण जैन, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर, तहसीलदार थांदला श्री अनिल बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।