
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा शनिवार को विकासखंड थांदला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में बच्चों से डिक्शनरी में शब्द कैसे ढूंढे एवं अंग्रेजी विषय में बच्चों को पढ़ाया। सेंटेंस कैसे बनाया जाता है वह भी पढ़ाया गया। बच्चों से बातचीत कर समय पर भोजन मिल रहा है या नहीं एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया।
इसके पश्चात जनजाति सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास में बच्चों से चर्चा की विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। अंग्रेजी विषय को लेकर बच्चों से बातचीत की एवं खेल के संबंध में पूछा गया एवं प्रतिदिन अखबार पढ़ने के लिए कहा गया।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखंड थांदला के निरीक्षण के दौरान 12 मासी प्रोग्राम अंतर्गत चिन्हित छात्रावासों की व्यवस्थाओं को देखा गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय थांदला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को जाना एवं रजिस्टर एवं अन्य रिकार्डो का निरीक्षण किया। समीप ही लोक सेवा केंद्र थांदला का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात ग्राम छोटा जुलवानिया में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में चल रहे सीमांकन कार्य में पटवारी एवं नायब तहसील द्वारा किए गए नामांतरण व बंटवारा का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही यहां मौजूद बच्चों से स्कूल जाने को कहा गया एवं उनका नाम नोट कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनका एडमिशन कराना सुनिश्चित करें ।
जुलवानिया छोटा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से चर्चा कर उनके नवीन भवन का निरीक्षण किया एवं निर्माण को देखकर उनकी सराहना की गई।
जुलवानिया छोटा में ही तीन कुओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें शासकीय एवं निजी कुओं को देखा गया एवं पानी की समस्याओं को जाना साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पानी की व्यवस्थाओं को देखें एवं उनका निराकरण करें।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा ग्राम जुलवानिया छोटा में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। कार्य पूर्ण होने के बाद नियमित रूप से उपयोग में लिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की समस्याओं को जाना एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में बातचीत की ग्राम खजूरी में नवीन बाउंड्री वॉल के निर्माण का निरीक्षण किया ।
इस दौरान थांदला एसडीएम तरुण जैन और संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।