
*कर्मचारी संगठनों द्वारा बकाया एफ एल एन शिक्षक प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों का बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला– आज दिनांक 2 फरवरी 2023 गुरुवार को विकासखंड थांदला में एफ एल एंन प्रशिक्षण के प्रथम चरण के चतुर्थ दिवस डीपीसी रालू सिंग सिंगारे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थी से रूबरू हो कर शिक्षा संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करी.इसके पश्चात डीआरजी समूह द्वारा मई माह के प्रशिक्षण के मानदेय की मांग की गई. जनकारी देते हुए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ थांदला के तहसील अध्यक्ष जयेश शर्मा ने बताया की झाबुआ जिले के विकासखंड थांदला में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा एफ एल एन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है, माह मई 2022 में डी पी सी झाबुआ द्वारा थांदला में 400 शिक्षकों का प्रशिक्षण डेढ़ माह तक 5 चरणों में चार डीआरजी (मास्टर ट्रेनर) द्वारा करवाया गया, जिसका मानदेय ₹100000 के करीब होता है, जो मास्टर ट्रेनर को माह फरवरी के प्रारंभ होने तक भुगतान नहीं हो पाया. डीपीसी द्वारा कर्मचारी द्वारा की गई मांगे सुनने के बाद मांगो को एक महीने में पूर्ण करने का आश्वासन दिया हैं.
इस अवसर पर बी आर सी संजय सिकरवा,कर्मचारी संघठन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संजय धानक, श्रीमती सीमा वैरागी ,श्रीमती पदमा मेंहते, रमसू मेडा, विनोद गरवाल ,सुनील भूरिया, प्रवीण सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।