
*कर्मचारियों से भरी भाबर बस पलटते-पलटते बची:टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस, बड़ा हादसा टला*
कर्मचारियों से भरी भाबर बस पलटते-पलटते बची:टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस, बड़ा हादसा टला
चुनाव ड्यूटी के लिए मतदान कर्मचारी को इंदौर ले जा रही भाबर बस का चलते चलते पेटलावद के आगे अचानक टायर फट गया,
भाबर बस का टायर फटने से 3 घंटे तक परेशान होते रहे मतदान कर्मचारी।।
गाड़ी के टायर कमजोर थे और टायर रिमोल्ट किए हुए थे। इस कारण टायर ब्लास्ट हो गया और बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वह मतदान कर्मचारियों को नियत स्थान से पहुंचाने की व्यवस्था करें इसके लिए बसों की व्यवस्था की जाती है
लेकिन गेर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियो ने बस कि कंडीशन और फिटनेस की जांच नहीं करी, इस लापरवाही का खामियाजा आज इंदौर जाते वक्त दो गाड़ियों के कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है बस 1:00 बजे रवाना होने के बाद 4 बजे तक पेटलावद के बहार खड़ी रही ।।
बस मे नहीं थीं एक्स्ट्रा स्टेपनी जीस कारण 3 घण्टे तक मतदान कर्मचारी सड़क पर परेशान होते रहे दूसरी गाड़ी से बस की स्टेपनी बुलवा कर लगाई गई उसके पश्चात बस रवना हुईं।।