मध्यप्रदेश

*कड़ाके की ठंड से हुई इंदौर में पहली मौत, भारी सर्दी में अकड़ गया था शव*

#इंदौर में 45 साल के व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई. पेंटिंग का काम करने वाला रमाकांत बेघर था और वह फुटपाथ पर सोता था. बुधवार सुबह उसका ठंड के कारण अकड़ा हुआ शरीर फुटपाथ पर मिला था. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. स्थानीय लोग रमाकांत का अंतिम संस्कार करेंगे.

प्रीतिश अनिल शर्मा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इंदौर (Indore) में कड़कड़ाती के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. दरअसल, तुकोगंज थाना क्षेत्र के दुबे के बगीचे में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले 45 साल के रमाकांत की ठंड में अकड़ने से मौत का मामला सामने आया है.
स्थानीय लोगो ने पुलिस को बताया कि रमाकांत पेंटर था. वह फुटपाथ पर ही रहता था, यहीं पर सोता था. बुधवार सुबह वह फुटपाथ पर सोता मिला. मगर, उसके साथ वाले लोगों ने जब उसे उठाया, तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. कपड़ा हटाकर देखा गया, तो उसका शरीर अकड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी रहवासियों ने थाने में दी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद रहवासी ही फुटपाथ पर रहने वाले युवक का अंतिम संस्कार करेंगे.
कड़कती ठंड के कारण व्यक्ति की जान जाने का यह पहला मामला सामने आया है. तुकोगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह परिहार का कहना है कि व्यक्ति की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पीएम रिपोर्ट और लोगों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!