
मध्यप्रदेश
*एक्शन मुड़ में CM एक दिन पहले SP को किया था सस्पेंड और आज झाबुआ कलेक्टर को भी हटाया:सरकारी योजनाओं में रिश्वतखोरी सहित कई शिकायतें थीं*


आप को बता दें, इसके एक दिन पहले ही CM ने झाबुआ जिले के SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, SP ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।