झाबुआ

*उमरकोट भगोरिया में सांसद गुमानसिंह डामोर ने जम कर किया नृत्य,*

*श्री डामोर ने भगोरिया एवं होलिकोत्सव की शुभकामनायें दी*


प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ
। संस्कृति समाज का दर्पण होती है । झाबुआ जिले में आदिवासी संस्कृति की पहचान भगोरिया पर्व होलिका दहन से 7 दिन पूर्व से होलिका दहन तक इस अंचल में मनाया जाता है।भगोरिया एक उत्सव है जो होली का ही एक रूप है। यह झाबुआ, आलीराजपुर आदि के आदिवासी इलाकों में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। भगोरिया के समय अंचल के क्षेत्रों के हाट-बाजार मेले का रूप ले लेते हैं और हर तरफ फागुन और प्यार का रंग बिखरा नजर आता है। भगोरिया हाटों के उत्सव की शुरूआत होलीका दहन के सात दिवस पूर्व हो जाती हैं। भगोरिया एक हाट है जहां हम सब मिलते हैं। व्यापार-व्यवसाय के साथ उल्लास मनाते हैं। यह जीवन और प्रेम का उत्सव है जो संगीत, नृत्य और रंगों के साथ मनाया जाता है। उत्सव के अवसर , ऐसी मान्यता है कि भगोरिया की शुरुआत राजा भोज के समय से हुई थी। उस समय दो भील राजाओं कासूमार औऱ बालून ने अपनी राजधानी भगोर में मेले का आयोजन करना शुरू किया। धीरे-धीरे आस-पास के भील राजाओं ने भी इन्हीं का अनुसरण करना शुरू किया, जिससे हाट और मेलों को भगोरिया कहने का चलन बन गया। झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में भगोरिया पर्व प्रसन्नता, एवं उल्लास का पर्व होने से इसमे अमीर से गरीब तक सभी सहभागी होते है और इन हाट बाजारों में भाई चारे एवं परस्पर सौहार्द्र की भावना बलवती होती है। क्षेत्रीय सांसद गुमानंिसंह डामोर भी अंचल के सभी भगोरिया मेलों में मांदल, एवं ढोल की थाप पर परम्परागत रूप से सहभागी होकर समाज को स्नेह, एवं भाईचारे का सतत सन्देश दे रहे है। श्री डामोर ढोल-मांदल की थाप पर खुब थिरके जिससे पूरे माहौल में खुशियों की निर्झरणी बहने लगी ।

इसी कडी में सांसद श्री डामोर ने उमरकोट में आयोजित भगोरिया मेले में पूरी उल्लास की भावना से सहभागी हुए । उमरकोट में आयोजित भगोरिा पर्व में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने भी लोगों की खुशियों में सहभागिता करते हुए जहां मांदल, ढोल बजाकर लोगों काा उत्साह वर्धन किया वही परम्परागत धनुष कामठी के साथ भगोरिया में परम्परा एवं संस्कृति का अनुसरण किया । उमरकोट के भगोरियें में जहां हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय ने परम्परागत परिधानों में उल्लास के साथ भाग लिया तो सांसद भी इस ऐतिहासिक क्षण में पीछे नही रहे । उमरकोट भगोरिये में सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ प्रदेश प्रभारी श्री हरिनारायण यादव , जिला उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र यादव , जिला आईटी सेल संयोजक श्री अर्पित कटकानी , वरिष्ठ नेता भूपेश सिंगोड श्री मनोज अरोड़ा, श्री पपीश पानेरी, श्री कमल डामोर, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय डामोर सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता की । सांसद डामोर ने जिलेवासियों को होली एवं भगोरिया पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामनायें की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!