
*उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य च्वूमत/2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन झाबुआ मुख्यालय पर आयोजित किया गया*
उर्जा साक्षरता एप के माध्यम से आमजन को उर्जा के प्रति जागरूक करे-कलेक्टर
#झाबुआ 26 जुलाई, 2022 – आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित करने के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य च्वूमत/2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन झाबुआ मुख्यालय पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, कार्यक्रम के निर्धारित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद के प्रतिनिधि के रूप में भा.ज.पा. के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से नियुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुराग मौर्य, विविकं के अधीक्षण यंत्री पी.एस.चौहान एवं कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई द्वारा मॉं सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन, एन.टी.पी.सी,, पी.जी.सी.एल., सोलर इनर्जी कार्पोरेशन एवं पॉवर फायनेन्स कार्पोरेशन की ओर से आजादी से लेकर वर्तमान स्थिति तक विद्युत विकास की प्रगति पर आधारित लघु फिल्में प्रदर्शित की गई । कार्यक्रम के दौरान अनमोल प्रयास संस्था की ओर से बिजली उपलब्धता से सामान्य जीवन में आए बदलाव तथा मैं बिजली हॅूं, विषयों पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गए तथा नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने विद्युत की महत्ता प्रतिपादित करते हुए बिजली के संरक्षण पर जोर दिया तथा आपने उर्जा साक्षरता एप के माध्यम से आमजन को उर्जा के प्रति जागरूक रहने एवं साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य में सहभागी होते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा वायुदूत एप के माध्यम से इस कार्य के प्रचार हेतु भी आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी अनुराग मौर्य द्वारा जिले के झाबुआ एवं थांदला विकासखण्ड के विद्युत उपभोक्ताओं से चर्चा की गई तथा उपभोक्ताओं ने विद्युत प्रदाय व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप में ओमप्रकाश शर्मा ने केन्द्र एवं राज्य शासन के परस्पर समन्वय से विद्युत विकास के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विद्युत विकास के सतत् यात्रा पर प्रकाश डाला ।
अंत में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, उपभोक्ता एवं नुक्कड नाटक तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विविंक के कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई द्वारा आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कमलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।