क्राइमथांदलामध्यप्रदेश

इंस्टाग्राम में दोस्ती कर थांदला से बेंगलुरू पहुंची 18 साल की युवती, मुस्लिम युवक ने हिंदु नाम बता कर डेढ़ माह तक किया रेप

प्रीतिश अनिल शर्मा


थांदला। कहते हैं प्यार अंधा होता है जी हां ऐसा ही मामला थांदला थाने में आया है जहां सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक 18 वर्षीय युवती को बेंगलुरू के एक युवक से प्यार हो गया और उसके प्यार में पागल होकर उसने जो कदम उठाया उससे उसके आगे की जिंदगी तबाह हो कर रह गई। सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर असम की एक युवक से दोस्ती हुई,जान पहचान धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई आपस में एक दूसरे से कभी वीडियो कॉल पर तो कभी फोन पर बात किया करते रहते थे। युवक ने बहला-फुसलाकर लड़की को अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु बुलाया जहां अपनी पहचान छुपा कर युवती को अपने साथ रख कर करीबन डेढ़ माह तक रेप किया, युवक की सच्चाई पता चलने पर युवती जैसे-तेसे अपनी जान बचाकर भाग कर वापस अपने घर आई और आकर अपने माता-पिता को मामले की पूरी जानकारी देते हुए थांदला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
एसडीओपी रविंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मछलाईमाता निवासी पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 फरवरी को दर्ज करवाई थी। कि युवती सुबह 9 बजे घर से बिना बताए चली गई हैं। पीड़िता अपनी गुमशुदगी के 1 वर्ष पहले से असम निवासी आरोपी वर्तमान पता बेंगलुरू के संपर्क में थी। पीड़िता आरोपी युवक के बहकावे में आकर अपना घर परिवार छोड़कर बेंगलुरु चली गई थी, आरोपी बेंगलुरु की एक होटल में नौकरी करता है। आरोपी ने पीड़िता को होटल के पास एक किराए के घर में रखा जहां उसने लगभग डेढ़ माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।आरोपी ने अपनी पहचान छुपा कर पीड़िता को अपना नाम राजीव बताया। जबकी पीड़िता को सचाई पता चली कि आरोपी का नाम राजीउद्दीन पिता अब्दुल मजीद निवासी असम हैं। आरोपी की सच्चाई युवती को पता चलने के बाद, पीड़िता आरोपी के चुंगल से जेसे तेसे बच कर अपने गांव परिवार के पास आई। घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों के बताई। जिसके बाद गुरुवार को थांदला थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मामले में आरोपी पर आईपीसी की धारा 376,366,506,3(2)वी एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मामले में आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!