मध्यप्रदेशमनोरंजन

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई 25 मई से शुरू होने जा रहा है थांदला प्रीमियर लिंक “थांदला का त्योहार TPL”

थांदला प्रीमीयर लिंक ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

थांदला जिला झबुआ
इंतजार की घड़ियां खत्म हुई 25 मई से शुरू होने जा रहा है थांदला प्रीमियर लिंक “थांदला का त्योहार TPL”

YouTube player

थांदला का त्योहार कहलाने वाला TPL थांदला प्रीमियर लिंक 25 मई से दशहरे मैदान में शुरू होने जा रहा है छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी अनावरण का कार्यक्रम 23 मई साम को स्थानीय दशहरे मैदान में पत्रकारों और मीडिया की उपस्थिति में पूर्ण हुआ।

कार्यक्रम में विशेष अथिती के रुप में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर सम्मलीत हुए।

2017 से शुरु हुई रात्रि कालीन प्लास्टिक बोल टूर्नामेंट थांदला प्रीमियर लिंक का नगर वासी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे अब सभी के इंतेज़ार की घड़ियां खत्म होने का समय आ गया है 25 मई से TPL शुरु हो रहा है।
TPL के लिए नगर की जानता में खास उत्साह देखने को मिलता है TPL देखने के लिऐ भी बड़ी संख्या में नगरवासी दशहरा मैदान आते है
जानकारी देते हुए TPL आयोजक समिति के सदस्य समर्थक (गोलू) उपाध्याय ने बताया कि TPL में 64 टीमें भाग लेगी।
प्रथम पुरस्कार ₹31000 द्वितीय पुरस्कार ₹21000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹11000 रहेगा प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी रहेंगे।

ट्राफि अनावरण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि झबुआ जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट ऐतिहासिक रूप से थांदला में होने जा रहा है साथ ही अध्यक्ष बंटी डामोर ने दशहरा मैदान बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशी स्वीकृत करने ओर दशहरा मैदान में लाईट की ओर ज्यदा सुविधा करने की घोषणा की अध्यक्ष बंटी डामोर ने 11000 रुपए नगत सहयोग TPL सायजक टीम को देने के लिए कहा ।
नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ओर पत्रकारों ने मिल कर नगर के क्रिकेट प्रेमी युवाओं के लिऐ क्रिकेट प्रेक्टिस नेट का शुभारंभ करा।

कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर के समस्त पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक के साथ युवा खिलाड़ी मोजुत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!