
माना जा रहा है कि श्री वाल्मिकी रामायण और श्रीरामचरित मानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये गए विवरणों के अनुसार भगवान श्रीरामचंद्र जी जब वो 21 वर्ष के थे तो ऐसे ही दिखते थे !
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक वो तकनीक है जिसने दुनिया को एक नया आयाम पर पहुंचा दिया है इससे अगर किसी पुराने से पुराने व्यक्ति का फोटो खींचा जाए तो वह फोटो जीवित हो उठता है अर्थात उस व्यक्ति के ओरिजिनल आओ भाव देखे जा सकते हैं मतलब जब वह जीवित थे तो वह कैसे लगते होंगे वास्तव में तकनीक अब दिन प्रतिदिन नए आयाम गढ़ रही है और जो कभी असंभव था अब वह भी संभव होने लगा है।