देश

*आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक झुन्झुनू में शिक्षा वगोँ की समीक्षा व आगामी कार्यो की होगी योजना*

झुन्झुनू । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की “अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक” आज 7 जुलाई प्रातः से प्रारम्भ होकर 8 एवं 9 जुलाई 2022 सायं तक चलेगी । प्रतिवर्ष होने वाली यह बैठक इस वर्ष झुन्झुनू के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित हो रही है।
यह बैठक संगठन सम्बंधित विषयों पर केंद्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव सांझा करते हैं
संघ के सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित प्रथम, द्वितीय व तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आंकड़े संकलन , नवीन प्रयोग एवं उनका विश्लेषण किया जाएगा , आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजना आदि पर भी बैठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष तक के कार्य विस्तार, दृढ़ीकरण व समाज सहभाग की त्रैवार्षिक योजना की समीक्षा होगी ।
इस बैठक में देश भर के सभी 45 प्रान्तों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक आए हैं। संघ के पूज्य सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले सहित पाँचो सहसरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, श्री सी आर मुकुन्द, श्री अरुण कुमार तथा श्री रामदत्त एवं सभी छः कार्यविभागों के प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्यों के सहित विविध संगठनो के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्रियों में वनवासी कल्याण आश्रम से श्री अतुल जोग, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्रन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोबिद मोहंती , विश्व हिन्दू परिषद के मिलिन्द परांडे एवं भाजपा से बीएल संतोष भी बैठक के लिए झुन्झुनू आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!