
आम आदमी पार्टी झाबुआ ने आज सोमवार के दिन जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियो द्वारा आम जनता की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
#झाबुआ-आम आदमी पार्टी ने जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियो द्वारा आम जनता की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदया को अवगत कराया की शासकीय अस्पताल जो की जिले का सबसे बड़ा और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल है और यहाँ योग्य डॉक्टर होने के बावजूद भी यहाँ से अधिकांश मरीजों को दाहोद, वड़ोदरा, अहमदाबाद, आदि जगह प्राइवेट हॉस्पिटल में रैफर किया जाता है जिससे गरीब और आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करता है, हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं को भी सिर्फ कागजी फाइलों में ही दर्शाया जाता हैं,जबिक जमीनी हकीकत में आमजानता कोयहाँ कुछ भी सुविधा उपलब्ध नही हो रही है ,जैसे भर्ती मरीजों ओर भर्ती गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला भोजन आदि जो कि नाम मात्र फाइलों में ही है इस प्रकार से उनके सरकारी अस्पताल में आम जनता को होने वाली समस्याओं से कलेक्टर महोदया को अवगत कराया गया समस्या से अवगत होने के बाद कलेक्टर महोदया ने जल्द से जल्द एक्शन लेने का आश्वासन दिया है
ज्ञापन देते समय आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रालूसिंग मैडा, उपाध्यक्ष कमलेश सिंगाड, यूथ विंग जिलाध्यक्ष राजेश गणावा,झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष रालू निनामा , झाबुआ नगर अध्यक्ष देवा मैडा, पारसिंग खराड़ी, नानसिंग भूरिया, रमेश बबेरिया, निशान्त डामोर, अरविंद सिंगाड, कांजी भूरिया, पप्पू भूरिया, जब्बार भाई, प्रभु भाबोर, पारसिंग मचार, मेसुल वसुनिया, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।