
मध्यप्रदेश
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला ईकाई ने नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं के प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए छात्र सहायता केंद्र लगाया *
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला ईकाई द्वारा नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए छात्र सहायता केंद्र लगाया गया।
#थांदला -महाविद्यालय थांदला में प्रथम वर्ष परीक्षा के मेजर माईनर विषय सम्बन्धित समस्याएं आ रही थी उनकी जानकारी के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन एबीवीपी कार्यकर्ता महाविद्यालय में जाकर साहयता करते हैं।अभाविप जिला संयोजक प्रताप कटारा भाग पेटलावद थांदला विस्तारक रोहित सिंह नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया, अविनाश अमलियार, शिवा सिंगाड़िया, कमलेश वसुनिया, अजय भाबोर, कैलाश भाबोर,प्रेम राठोड़,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।