
*अंखड भारत संकल्प यात्रा:हिंदू जागरण मंच थांदला 20 अगस्त काे निकालेगा अखंड भारत संकल्प यात्रा, वाहन रैली का आयोजन होगा*
#थांदला -हिंदू जागरण मंच के बैनर तले अंखड भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा को लेकर थांदला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों सहित समर्थकों को बुलाया गया था। इसमें थांदला थाना इकाई मिलकर एक सामूहिक वाहन रैली नगर में निकालेंगे।
बैठक में हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष यश राठौड़ ने बताया की प्रतिवर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को मनाते है। इस दिन भारत विभाजन का निर्णय हुआ था, उस दिन को भारत को पुन: अखंड करने का संकल्प हिंदू समाज को दिलाना और उसके लिए प्रयत्न करते रहने का संस्कार अपनी आने वाली पीढ़ी को देना, इसी उद्देश्य को लेकर मंच प्रतिवर्ष अलग-अलग स्वरूपों में कार्यक्रम आयोजित करता है। थांदला थाना इकाई की बैठक में निर्णय लिया कि देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष 20 अगस्त साय 5 बजे थांदला नगर में एक विराट वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा।
इसमें थांदला थाना इकाई मिलकर एक सामूहिक वाहन रैली थांदला नगर में निकालेगी। हिंदू जागरण मंच के नगर महामंत्री प्रीतिश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हिंदु समाज पर जिस प्रकार से जिहादी षडय़ंत्र चल रहे है। इसका प्रतिरोध संगठित सक्रिय हिंदू समाज द्वारा ही संभव है और दुनिया से आतंकवाद को समाप्त करना है तो वह केवल अखंड भारत, सक्षम भारत, समर्थ भारत से ही संभव है। जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला महामंत्री कमलेश वर्मा जिला, उपाध्यक्ष प्रकाश प्रजापत, जिला मंत्री राजेश सोलंकी, जिला भू संरक्षण उमेश पवार, हिंदू समाज के वरिष्ठ अशोक अरोरा, पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी कार्यकर्ता को विराट वहान रैली को सफल बनाने के लिए संकल्प दिलाया । साथ ही नगर उपाध्यक्ष प्रांजल बैरागी, भरत धानक, नगर मंत्री कुणाल मनसारे, रितिक ओहरी, राकेश वसुनिया , बेटीबचाओ प्रमुख जितेन्द्र बबेरिया, प्रचार प्रमुख तुषार व्यास, कोष प्रमुख मानव वरमंडलीय, एवं कार्यकर्ता व समर्थक बैठक में मजुद थे।।